समाजवादी पार्टी नेता अब्दुल्लाह आज़म खान 16 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला कारागार से मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र एवं पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान को रिहा कर दिया गया;

Update: 2025-02-25 13:00 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला कारागार से मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र एवं पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान को रिहा कर दिया गया।

अब्दुल्लाह आजम पिछले 16 महीने से अधिक से हरदोई जिला कारागार में फर्जी जन्मतिथि प्रमाणपत्र मामले में बंद थे। रामपुर से यहां पर जमानत का परवाना जिला कारागार पहुंचा जिसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई और फिर अब्दुल्ला आजम को रिहा कर दिया गया।

अब्दुल्लाह आजम की रिहाई से पार्टी कार्यकर्ता काफी खुश दिखाई दिए। इस मौके पर मुरादाबाद में सपा सांसद रुचि भी पहुंची। दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ अब्दुल्ला आजम यहां से रवाना हुए। अब्दुल्लाह आजम के समर्थकों ने उनसे मिलने की कोशिश की तो अब्दुल्लाह आजम ने भी उनका अभिवादन किया, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल अब्दुल्ला आजम दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर रवाना हो गए।

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्ला आजम को रामपुर से हरदोई जिला कारागार ट्रांसफर किया गया था।
अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई जेल में पिछले 16 माह से अधिक समय से बंद थे। सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय से उनकी रिहाई के परवाने हरदोई जेल को भेज दिए गए थे और आज मंगलवार को उनकी रिहाई हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News