एस. जयशंकर अमेरिका में अनाधिकृत रूप से रह रहे भारतीयों को स्वदेश भेजे जाने के मुद्दे पर दो बजे देंगे बयान

विदेशी मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका में अनाधिकृत तरीके से रह रहे भारतीयों को स्वदेश भेजे जाने के मुद्दे पर गुरुवार दोपहर दो बजे राज्यसभा में बयान देंगे;

Update: 2025-02-06 13:09 GMT

नई दिल्ली। विदेशी मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका में अनाधिकृत तरीके से रह रहे भारतीयों को स्वदेश भेजे जाने के मुद्दे पर गुरुवार दोपहर दो बजे राज्यसभा में बयान देंगे।

सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल शुरू होने पर सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री ने स्वयं उनसे कहा कि वह इस मुद्दे पर आज बयान देंगे। उन्होंने कहा कि नियम 267 के तहत भी कुछ सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया है और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने उनके कक्ष में आकर भी इस मुद्दे पर चर्चा की है।

इस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुद्दे के महत्व को देखते हुए विदेशी मंत्री दोपहर दो बजे इस मुद्दे पर बयान देने के लिए सहमत हैं। इसके बाद धनखड़ ने कहा कि जब विदेशी मंत्री बयान देंगे, तब सभी दलों के सदन के नेताओं को इस पर संक्षेप में अपनी बात रखने का अवसर दिया जायेगा।

इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमेरिका की घटना काे लेकर सभापति के निर्देश पर सरकार बयान देने पर सहमत हुई है। इसके लिए सभापति धन्यवाद के पात्र हैं।

विदेशी मंत्री ने कहा कि मुद्दे की महत्ता को देखते हुए उन्होंने सदन में बयान देने का निर्णय लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News