राष्ट्रीय जनता दल ने 65 % आरक्षण की मांग को लेकर किया एक दिवसीय धरना

बिहार में गया शहर के गांधी मैदान के समीप राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ताओं ने 65% आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया;

Update: 2024-11-28 14:47 GMT

 गया। बिहार में गया शहर के गांधी मैदान के समीप राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ताओं ने 65% आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।

धरना के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना में शामिल राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई ने कहा कि यह राज्यव्यापी धरना है। बिहार के सभी जिलों में यह धरना चल रहा है। जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब 65% आरक्षण लागू करने को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन वर्तमान की बिहार सरकार इसे लागू करने में आनाकानी कर रही है।

आलम ने कहा,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा यह साजिश रची गई है। किसी व्यक्ति को अदालत में खड़ा करके इस आरक्षण को लोग खत्म करना चाहते हैं। इसी के विरोध में आज हमलोग धरना दे रहे हैं।यह धरना हमलोग सड़क पर दे रहे हैं, यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा। हर हाल में सरकार को इस आरक्षण को लागू करना होगा।

धरना कार्यक्रम में ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, राजद महासचिव जितेंद्र कुमार यादव, प्रवक्ता जुगनू यादव, रंजन यादव, महिला जिलाध्यक्ष सरस्वती देवी सहित कई लोग शामिल हुये।

Full View

Tags:    

Similar News