राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के हंगामें के कारण दूसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित

राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के तृतीय एवं बजट सत्र में सोमवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने से सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी;

Update: 2025-02-24 13:29 GMT

जयपुर। राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के तृतीय एवं बजट सत्र में सोमवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने से सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी।

प्रश्नकाल में तेरह मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही भी जारी रही और शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव एवं नियम 295 के तहत सदस्य अपनी बात रख रहे थे कि विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच जाने पर मार्शल बुलाने पड़ गए । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 12 बजकर 13 मिनट पर 1 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

इससे पूर्वाह्न ग्यारह बजे विपक्ष के जोरदार हंगामें के साथ शुरू हुई और इस दौरान प्रश्नकाल में सदस्यों ने अपने सवाल किए और संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया था।
चार प्रश्नों का जवाब हुआ था कि हंगामा शांत नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 11 बजकर 13 मिनट पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

देवनानी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा कर विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया और जो विपक्ष के सदस्य सदन से निलंबित हैं, वे सदन के बाहर जाए लेकिन हंगामा जारी रहा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा करने एवं आसान के नजदीक पहुंच जाने के बाद कांग्रेस के छह विधायकों को सदन से इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही धरना शुरू कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News