राहुल गांधी ने केरल में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर ज़ाहिर की चिंता , सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दे उठा रहे हैं। खासकर युवाओं के, चाहें वो बेरोज़गारी का हो या फिर युवाओं में नशे की लत का मुद्दा हो। इस बीच राहुल गांधी ने केरल में युवाओं में नशे की लत को लेकर केंद्र सरकार को आईना दिखाया है;
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दे उठा रहे हैं। खासकर युवाओं के, चाहें वो बेरोज़गारी का हो या फिर युवाओं में नशे की लत का मुद्दा हो। इस बीच राहुल गांधी ने केरल में युवाओं में नशे की लत को लेकर केंद्र सरकार को आईना दिखाया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार आम लोगों की आवाज़ उठा है। वो लगातार जनता के बीच पहुंचे रहे है उनकी परेशानियां सुन रहे है। इस बीच उन्होंने ने एक्स पर एक वीडियो शोयर किया है और केरल में ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर चिंता ज़ाहिर की है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया कि "यदि आप युवाओं के मन में आशा नहीं भरेंगे, तो वे अपनी नसों में नशे की लत भर लेंगे"।
यह पंक्ति बहुत गहराई से गूंजती है क्योंकि यह केरल और पूरे देश में बहुत से युवाओं के दर्द को दर्शाती है, जिसे सहने के लिए वे मजबूर हैं। एक अंधकारमय भविष्य का सामना करते हुए, फिर भी दबाव से दबे हुए, हमारे युवा इससे निपटने के लिए नशीली दवाओं की ओर रुख कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"यदि आप युवाओं के मन में आशा नहीं भरेंगे, तो वे अपनी नसों में नशे की लत भर लेंगे"।
यह पंक्ति बहुत गहराई से गूंजती है क्योंकि यह केरल और पूरे देश में बहुत से युवाओं के दर्द को दर्शाती है, जिसे सहने के लिए वे मजबूर हैं। एक अंधकारमय भविष्य का सामना करते हुए, फिर भी दबाव से दबे हुए, हमारे युवा इससे निपटने के लिए नशीली दवाओं की ओर रुख कर रहे हैं।
हमें उन्हें आशा, समर्थन और उद्देश्य देने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए और अपने बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों से बचाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
“If you do not fill the minds of youth with hope, they will fill their veins with dope”.
This line resonates deeply because it encapsulates the pain so many young people in Kerala and across the country are forced to endure. Faced with a bleak future, yet burdened with… pic.twitter.com/iPfXoMEGDj
राहुल ने आगे कहा कि हमें उन्हें आशा, समर्थन और उद्देश्य देने के लिए और ज़्यादा कोशिश करनी चाहिए और अपने बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों से बचाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अब राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर केंद्र को आईना दिखाने की कोशिश की है।
बता दें कि केरल इस समय एक संकट से जूझ रहा है। पिछले कुछ सालों में केरल में ड्रग्स के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है। देश का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। जिसको लेकर राहुल ने चिंता ज़ाहिर की।