राहुल ने चक्रवात फेंगल से उपजी त्रासदी पर जताया शोक

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान के कारण लोगों को हुई जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव में प्रशासन की मदद करने का आग्रह किया है;

Update: 2024-12-03 11:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान के कारण लोगों को हुई जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव में प्रशासन की मदद करने का आग्रह किया है।

राहुल ने यहां जारी एक बयान में कहा, “तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की विनाशकारी खबर। इस त्रासदी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ भी हैं जिनके घर और संपत्ति को नुकसान पहुँचा है।”

उन्होंने कहा, “मैं राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि वे आगे आएँ और जहाँ भी संभव हो, राहत और बचाव के प्रयास में प्रशासन की मदद करें।”

Full View

 

Tags:    

Similar News