राहुल की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग से एनएसयूआई में जोश, किया प्रदर्शन

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उद्योपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज यहां विशाल प्रदर्शन किया;

Update: 2024-11-21 22:39 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उद्योपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज यहां विशाल प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के मीडिया विभाग के चेयरमैन रवि पांडे ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां संगठन के मुख्यालय से शास्त्री भवन तक मार्च किया जिसमें सैकड़ों छात्रों और युवाओं ने भाग लिया और अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने बताया कि गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात था लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ता निडर होकर न्याय और जवाबदेही की मांग करते रहे।

एनएसयूआई ने आरोप लगाते हुए कहा “सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य को नजरअंदाज कर गौतम अडानी जैसे कॉरपोरेट्स के हितों को प्राथमिकता दे रही है। भ्रष्टाचार और क्रोनी कैपिटलिज्म ने देश की अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। एनएसयूआई ने कहा कि यह स्पष्ट करना चाहती है कि देश का युवा अब चुप नहीं बैठेगा। सरकार अडानी को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है तो आंदोलन पूरे देश में किया जाएगा।”

Full View

Tags:    

Similar News