लाल चौक पर बड़ा आतंकी हमला, संडे मार्केट में ग्रेनेड फेंका, 10 लोग घायल

जम्मू कश्मीर की जनता दहशत में जीने को मजबूर है। लगातार एक के बाद एक आतंकी हमले सामने आ रहे हैं। बीते दिन श्रीनगर से लेकर अनंतनाग तक भारतीय सेना की आतंकियों के साथ 36 घंटे तक मुठभेड़ हुई और अब श्रीनगर में एक और धमाका हो गया है जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई है;

Update: 2024-11-03 17:15 GMT

जम्मू - कश्मीर। जम्मू कश्मीर की जनता दहशत में जीने को मजबूर है। लगातार एक के बाद एक आतंकी हमले सामने आ रहे हैं। बीते दिन श्रीनगर से लेकर अनंतनाग तक भारतीय सेना की आतंकियों के साथ 36 घंटे तक मुठभेड़ हुई और अब श्रीनगर में एक और धमाका हो गया है जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई है


श्रीनगर के लाल चौक पर धमाका हो गया है। लाल चौक पर संडे मार्किट की भीड़ के बीच ग्रेनेड विस्फोट हुआ है। इस घटना में अबतक दस से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) ऑफिस के पास हुआ। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उस वक़्त वहां भारी भीड़ मौजूद थी। सन्डे के दिन इस इलाके में सन्डे मार्किट लगता है और छुट्टी होने के कारण लोग भी ज़्यादा-से ज़्यादा बाजार को निकलते हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठा कर आतंकियों ने ये हमला कर दिया। जिससे भारी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल लोगों को केवल ग्रेनेड के छर्रे लगे हैं। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया और उनका सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इसपर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमले और मुठभेड़ की ख़बरें छाई हुई हैं। श्रीनगर के 'संडे मार्केट' में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस तेजी को जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।


बता दें कि बीते दिन श्रीनगर का खानयार, अनंतनाग, और बांदीपोरा में सेना की हमलावरों के साथ मुठभेड हुई थी...जिनमे 3 आतंकी ढेर कर दिए गए..वहीं इस कार्रवाई में 4 जवान भी घायल हो गए थे और एक दिन बाद ही एक और हमला हो गया। ऐसे में जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News