महाराष्ट्र : सीएम योगी का खड़गे पर पलटवार, कहा-मेरे ल‍िए देश प्रथम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी राज्य महाराष्ट्र के अचलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किए;

Update: 2024-11-13 09:23 GMT

अचलपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चुनावी राज्य महाराष्ट्र के अचलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने सीएम योगी के गेरुआ वस्त्र को लेकर बात की थी।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार तीन-चार दिनों से मुझ पर नाराज हो रहे हैं। वो लाल-पीले हो रहे हैं कि मै इस तरह की भाषा का प्रयोग क्यों कर रहा हूं?

सीएम योगी ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को बताना चाहता हूं कि मैं एक योगी हूं। योगी के लिए देश सबसे पहले होता है। मुझमें और आप में यही अंतर है। हमारे नेता पीएम मोदी ने हमें बताया है कि हर काम देश के नाम, वहीं कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण की नीति पहले होती है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान से सियासी गर्मी बढ़ गई है और इसके बाद से कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि था कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता और मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो वो सफेद कपड़े पहने, और अगर संन्यासी हैं तो एक तरफ आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि 'बंटोगे तो कटोगे'।

बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News