महाराष्ट्र बीजेपी की लड़ाई सड़क पर आई, पंकजा मुंडे ने बीजेपी विधायक को जमकर कोसा

महाराष्ट्र में संतोष देशमुख हत्याकांड में बीजेपी पहले से ही घिरी हुई थी। इसमें विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा तक देना पड़ा था, जिसमें फड़नवीस सरकार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। अब इस मामले में बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई सड़क पर आ गई है;

Update: 2025-03-13 13:04 GMT

Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र में संतोष देशमुख हत्याकांड में बीजेपी पहले से ही घिरी हुई थी। इसमें विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा तक देना पड़ा था, जिसमें फड़नवीस सरकार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। अब इस मामले में बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई सड़क पर आ गई है।

बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद अब बीजेपी विधायक सुरेश धस ने धनंजय मुंडे और उनकी चचेरी बहन पंकजा मुंडे पर नए आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पंकजा मुंडे ने भी उसका जवाब खुल कर दिया है और इसमें बीजेपी की लड़ाई अब सबके सामने आ गई है।

दरअसल सुरेश धस ने संतोष देशमुख की हत्या के बाद पंकजा मुंडे पर आरोप लगाया कि वो संतोष देशमुख के परिवार से नहीं मिलीं और यह भी कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया। इसका जवाब अब पंकजा मुंडे ने एक इंटरव्यू में दिया है। पंकजा ने कहा कि संतोष देशमुख की हत्या के बाद 12 दिसंबर को मैं उनके परिवार से मिलने निकली थी। वहीं उन्होंने सुरेश धस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने धनंजय मुंडे से छिपकर क्यों मुलाकात की।

बता दें पिछले तीन साल से राज्य में महायुति की सरकार है और धनंजय मुंडे बीड के पालक मंत्री हैं, और सुरेश धस यहीं से विधायक हैं। तो फिर धस ने उनकी शिकायत नेताओं से क्यों नहीं की? पंकजा के इस तरह जवाब देने से जाहिर है कि बीजेपी में अब भीतरी झगड़ा काफी बढ़ गया है और इसका फायदा विरोधियों को जरूर मिलेगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News