शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर वामपंथी दल 30 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग और ‘एक देश एक चुनाव’ तथा चुनाव नियमों किये एकतरफा बदलाव के खिलाफ वामपंथी दलों का 30 दिसंबर को प्रदेशव्यापी संयुक्त प्रदर्शन करेंगे;

Update: 2024-12-28 16:18 GMT

जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग और ‘एक देश एक चुनाव’ तथा चुनाव नियमों किये एकतरफा बदलाव के खिलाफ वामपंथी दलों का 30 दिसंबर को प्रदेशव्यापी संयुक्त प्रदर्शन करेंगे।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड नरेंद्र आचार्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की कामरेड हेमलता ने शनिवार को यहां संयुक्त बयान जारी कर बताया कि केन्द्र की संयुक्त राजग सरकार देश के संघीय ढांचे को तहसनहस कर तानाशाही की राह पर उतारू है। देश के वामदल केन्द्र सरकार की बदनीयती से प्रेरित एकतरफा कार्रवाईयों को और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के बीच सघन अभियान चलायेंगे।

उन्होंने बताया कि डा. अम्बेडकर के खिलाफ संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री उनका इस्तीफा न लेकर बचाव कर रहे हैं।

वामपंथी नेताओं ने कहा कि पारदर्शिता को ढकने के लिए चुनाव संचालन नियमों में जो एकाएक किये गए एकतरफा बदलाव निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर प्रहार हैं जिन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश के ये तीनो वामदल संयुक्त रूप से 30 दिसंबर को प्रदेशव्यापी संयुक्त विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Full View

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News