लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिजनों को दिया आरक्षण : सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी चेतना परिषद द्वारा आयोजित मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव सह द्रवंशी स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता लालू यादव पर जमकर सियासी हमला बोला;

Update: 2024-12-07 22:45 GMT

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी चेतना परिषद द्वारा आयोजित मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव सह द्रवंशी स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता लालू यादव पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया, यदि उन्होंने आरक्षण दिया तो सिर्फ अपने परिवार के लोगों को दिया।

पटना के मिलर स्कूल मैदान में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग आजकल आरक्षण की बात कहते हैं, उनसे पूछिएगा कि क्या किसी को उन्होंने आरक्षण दिया था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2001 में पंचायत चुनाव हुआ था, लेकिन उस चुनाव में लालू यादव ने किसी अति पिछड़े, पिछड़ों, दलितों को आरक्षण नहीं दिया। यह ऐसी पार्टी है जो सिर्फ कहती है, करती नहीं है।

उन्होंने कहा कि 15 साल तक राजद की सरकार रही, किसी को आरक्षण नहीं दिया। जब लालू यादव जेल जाने लगे फिर उन्होंने अपनी पत्नी को आरक्षण देने का काम किया और उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। जब उपमुख्यमंत्री बनाने का मौका मिला, तब अपने बेटे को बना दिया। फिर एक और बेटा, अब तो दो बेटियां भी आ गई हैं।

उन्होंने कहा, "मेरा स्पष्ट मानना है आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की रक्षा करने के लिए है। गरीबों को उचित सम्मान देने के लिए काम कर रही है।"

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आज का यह अवसर न केवल हमारे समाज की एकता और परंपराओं को बल देता है, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रतीक, मगध सम्राट जरासंध के जीवन और योगदान को श्रद्धांजलि देने का भी अवसर है। सम्राट जरासंध केवल एक महान योद्धा और राजा ही नहीं थे, बल्कि वह भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान के प्रतीक थे। उनकी नेतृत्व क्षमता और उनके द्वारा स्थापित मगध साम्राज्य भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अध्याय हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचित और पिछड़े वर्गों, के अधिकारों और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है। चंद्रवंशी समाज के लिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं और नीतियां लागू की हैं और आगे भी उनके कल्याण और सम्मान के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी।

उन्होंने कहा कि जरासंध महाराज के अखाड़ा स्थल का जीर्णोद्धार होगा। नालंदा स्थित यह स्थल भारतीय इतिहास का गौरव है। ऐतिहासिक स्थलों में इसका अलग स्थान है, यही कारण है कि सरकार की योजना इसके जीर्णोद्धार की है।

उन्होंने इस मौके पर राजगीर में महाराज जरासंध के अखाड़ा को संरक्षित स्मारक घोषित किया।

Full View

Tags:    

Similar News