खान सर को पुलिस ने छोड़ा, पटना में बीपीएससी छात्रों के साथ नार्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं;

Update: 2024-12-07 10:23 GMT

पटना। बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए फेमस टीचर खान सर को बिहार पुलिस ने बीती रात को हिरासत में लिया था और इसके बाद देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया। यह जानकारी विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी ने दी है।

शुक्रवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने खान सर को गर्दनीबाग थाना लेकर गई थे। उनके साथ पुलिस ने छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया था। खान सर को हिरासत में लिए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा बढ़ गया था। ऐसे में छात्रों का आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। छात्रों ने 'वन शिफ्ट, वन पेपर' की मांग की है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाए जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया।

Full View

Tags:    

Similar News