पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्का जाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बस्तर संभाग के आक्रोषित पत्रकारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 63 अस्पताल चौक पर चक्का जाम कर दिया है;

Update: 2025-01-04 12:13 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बस्तर संभाग के आक्रोषित पत्रकारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 63 अस्पताल चौक पर चक्का जाम कर दिया है।

घटना से आक्रोषित पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने के साथ साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की सभी सम्पति को कुर्क करने की मांग की है। साथ ही पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की हैं।

गौरतलब है कि चंद्राकर पिछले दिनों से लापता थे। उनका शव शुक्रवार को एक ठेकेदार के घर से बरामद किया गया। आशंका जताई जाती है कि उनकी हत्या कर शव को उक्त परिसर में फेंक दिया गया था।

 Full View

Tags:    

Similar News