जनसुराज के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तय करेंगे चुनाव का टिकट : प्रशांत किशोर

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि जो व्यक्ति उनकी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता है उसका मूल्यांकन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे;

Update: 2025-02-13 14:08 GMT

पटना। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि जो व्यक्ति उनकी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता है उसका मूल्यांकन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे।

किशोर ने गुरूवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जनसुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह द्वारा। उन्होने बताया कि यह एक अनूठी पहल होगी, जहां भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

किशोर ने आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में किसे टिकट मिलेगा, यह दिल्ली में बैठे नरेन्द्र मोदी-अमित शाह तय करेंगे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में लालू प्रसाद यादव टिकट तय करेंगे और उनके फैसले का आधार सभी जानते हैं। इसी तरह जनता दल यूनाईटेड (जदयू) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि उनकी पार्टी से किसे टिकट दिया जाएगा। अन्य पार्टियों में टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है और पार्टी से जुड़ा आम कार्यकर्ता और युवा सिर्फ पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे, जबकि जनसुराज में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह तय करने का अधिकार होगा कि पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा और वे उसमें अपना मूल्यांकन भी दे सकेंगे।यही बात जन सुराज को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है।

Full View

Tags:    

Similar News