एसबीआई इंटर रीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में हापुड़ के सिर सजा जीत का ताज

शनिवार को स्थानीय गांधी बाग क्रिकेट ग्राउंड पर एसबीआई इंटर रीजन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एसबीआई की मेरठ प्रशासनिक कार्यालय की टीम और हापुड़ रीजन की टीम के बीच खेला गया;

Update: 2025-01-25 23:26 GMT

मेरठ। शनिवार को स्थानीय गांधी बाग क्रिकेट ग्राउंड पर एसबीआई इंटर रीजन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एसबीआई की मेरठ प्रशासनिक कार्यालय की टीम और हापुड़ रीजन की टीम के बीच खेला गया। जिसमें हापुड़ रीजन की टीम मैं मैं टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया जो उनका फैसला कारगर साबित हुआ। हापुड़ की टीम में मेरठ की टीम को 10 ओवर में 80 रन पर समेट दिया ।

मेरठ की तरफ से कप्तान टोनी यादव ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। 81 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हापुड़ की टीम ने मात्र तीन विकेट खोलकर 9 ओवर में ही 81 रन का लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

हापुर की टीम की तरफ से जयंत मान करने शानदार 28 रन बनाए और उन्हें फाइनल के मैन ऑफ द मैच के किताब से नवाजा गया। इस अवसर पर एसबीआई मेरठ आंचलिक कार्यालय की उप महाप्रबंधक राजकुमार सिंह ने हापुड़ टीम के मैटर और हापुड़ रीजन के रीजनल मैनेजर अरनब शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की वही इसी ग्राउंड पर दूसरा मैच मेरठ प्रशासनिक कार्यालय और एसबीआई मेरठ मंडल की सेवा यूनियन के सदस्यों की टीम के बीच खेला गया।

 

जिसमें सेवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया 16-16 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ प्रशासनिक कार्यालय की टीम में नितेश के शानदार 82 और वैभव यादव की 76 रन की बदौलत 197 रन का बड़ा स्कोर बनाया 198 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सेवा की टीम निर्धारित 16 ओवर में चार विकेट खोकर 129 सैनी बना सकी और मेरठ प्रशासनिक कार्यालय ने 69 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच वैभव यादव जिन्होंने शानदार 76 रन और एक विकेट लिया को मिला। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के रीजनल मैनेजर सुधीर कुमार योगेश गुप्ता निमिषा पांडे उपस्थित रहे। अंत में सेवा यूनियन के मेरठ मंडल के सेवा यूनियन के उप महासचिव राजवीर सिंह ने डीजीएम राजकुमार सिंह जी का आभार व्यक्त किया कि इस प्रकार की पहल मैनेजमेंट और सेवा यूनियन के सदस्यों के औद्योगिक सम्बंधों को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान करेंगे।

जिससे हमारे बैंक को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News