दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी गारंटी, फ्री में होगा ₹25 लाख तक का इलाज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरने को तैयार हैं। कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया है। जिसमें हर दिल्लीवासी को 25 लाख का हेल्थ बीमा दिया जाएगा।;
By : देशबन्धु
Update: 2025-01-08 12:57 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरने को तैयार हैं। कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया है। जिसमें हर दिल्लीवासी को 25 लाख का हेल्थ बीमा दिया जाएगा।
इससे पहले भी पार्टी की तरफ से पहली गारंटी का ऐलान कर दिया गया था। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कांग्रेस की गारंटी प्यारी दीदी योजना लॉन्च की। जिसमें दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दिए जाने का ऐलान किया गया था।