कांग्रेस ने फिर निर्वाचन आयोग पर बोला हमला
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके लिए चौंकाने वाले रहे। बीजेपी जो सहयोगियों के सहारे चुनाव लड़ रही थी, वो एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई है;
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके लिए चौंकाने वाले रहे। बीजेपी जो सहयोगियों के सहारे चुनाव लड़ रही थी, वो एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई है। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी ने ईवीएम में धांधली की है। चुनाव आयोग में भी इसकी शकायत की गई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई और अब कांग्रेस ने राज्य भर में जिला और तालुका स्तर पर आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की स्याही अब मजाक बन गई है. महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा वोटर्स हैं, आयोग पर इसे ध्यान देने की जरूरत है। पूर्व सीएम ने कहा कि हम लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव आयोग से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. ईवीएम को लेकर अभी भी संशय है, इसकी पारदर्शिता पर सवाल है. हम कोर्ट में जाएंगे, जनता के बीच जाएंगे और ईवीएम पर सवाल उठाएंगे।
चव्हाण ने मुख्यमंत्री फडणवीस के दावोस दौरे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो MOU साइन किए थे, उनकी आज क्या स्थिति है? क्या लोगों को नौकरी मिली? क्या इमारतें बन रही हैं? 16 लाख करोड़ के MOU हुए थे, उनमें से कितनी कंपनियां महाराष्ट्र की हैं? कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे से लेकर पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया... उनका कहना है कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मद्देनजर जब चुनाव भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में कराया जाना चाहिए, तब चुनाव आयोग जिस तरह से चुनाव करा रहा है, उससे आयोग की विश्वसनीयता पर ही सवालिया निशान लग गया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद भोसले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार ने वोट चोरी करके सत्ता हथिया ली है। चुनाव आयोग सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है। संविधान ने सभी को वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी करके नतीजे बदले जा रहे हैं। कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ चुनाव आयोग बल्कि महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को भी मुश्किल में डाल दिया है।