गांदरबल आतंकी हमले पर चिराग पासवान ने जताया दुख, बोले गंभीरता से ले उमर सरकार
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर के अलावा 6 मजदूरों की मौत हो गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को खास नसीहत दी है;
पटना। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर के अलावा 6 मजदूरों की मौत हो गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को खास नसीहत दी है।
चिराग पासवान ने कहा, केंद्र सरकार के शासन में जम्मू-कश्मीर में लोगों ने काम होते हुए देखा है। केंद्र के शासन में यहां आतंकी घटनाओं पर रोक लगी थी। लेकिन, राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से आतंकी घटनाएं होना एक चिंता का विषय है। राज्य सरकार को इस पूरे मामले पर गंभीरता दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा, जिस तरह से यह हमला हुआ है यह चिंता की बात है। केंद्र सरकार की इस घटना पर नजर है। लेकिन, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद इस तरह की आतंकी घटनाएं हो रही हैं वो कहीं न कहीं सवाल खड़ी कर रही हैं। मुझे लगता है कि राज्य की सरकार को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लंबे समय तक वहां पर लोगों ने केंद्र के शासन में कार्यों को देखा था। आतंकी घटनाओं पर रोक लग गई थी। लेकिन, फिर से आतंकी घटनाएं हो रही हैं तो यह चिंता का विषय है।
आरक्षण के मुद्दे पर सवाल करने पर बोले, जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का इस मामले पर नजरिया साफ है। पार्टी ने पहले ही कह दिया है कि जाति नहीं जमात की बात होनी चाहिए। वर्गीकरण का समर्थन हम नहीं करते हैं।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं और इस बीच भागलपुर में मंदिर के अंदर मूर्ति तोड़ने से तनाव हो गया है। लोग आक्रोशित हैं। इस पर जब चिराग पासवान की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, यह घटना स्वाभिमान यात्रा की वजह से हुई है या फिर दूसरे कारणों की वजह से, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह जांच का विषय है। जो भी इसके पीछे दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।