बजट मध्मम वर्ग के लिए लाभकारी, देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कर-मुक्त : जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि संसद में पिछले दिनों पेश आम बजट से लोगों को काफी लाभ होगा। साथ ही, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी;

Update: 2025-02-15 10:02 GMT

अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संसद में पिछले दिनों पेश आम बजट से लोगों को काफी लाभ होगा। साथ ही, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय के लोगों को हमारी सरकार ने कर राहत प्रदान करने का फैसला किया है। देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कर-मुक्त हो गया है। अब उन्हें करों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं रही। वहीं, 12 लाख रुपये से अधिक आय वालों के लिए कर का बोझ भी कम हुआ है।

उदाहरण के लिए, जहां किसी को 2014 से पहले 12 लाख रुपये से अधिक की कमाई पर 5.5 लाख रुपये देने पड़ते थे, आज उन्हें 24 लाख रुपये पर केवल तीन लाख रुपये देने होंगे। आने वाले दिनों में हमारी सरकार और भी तमाम बड़े फैसले करेगी, जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का भविष्योन्मुखी विजन देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में बजट के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। विकसित भारत का भी संकल्प इस बजट में है। पहले मध्यम वर्ग को लेकर ऐसा कहा जाता था कि बजट में उसकी उपेक्षा होती रही है, लेकिन इस बार हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग को काफी राहत दी है। कांग्रेस की सरकार में ढाई लाख रुपये के ऊपर टैक्स लगता था, उससे निजात मिली है।

बीते दिनों चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने भी बजट को "संतुलित" बताया था। उन्होंने कहा था कि पहले हमें दो लाख रुपये तक की आय पर कर छूट मिल रही थी, अब इसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। पहली बार मध्यम वर्ग को इतने बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News