महाराष्ट्र में एमवीए के सभी उम्मीदवार मंगलवार दोपहर अपना नामांकन दाखिल करेंगे : सैयद नसीर हुसैन

महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन की कांग्रेस पार्टी के नेता सैयद नसीर हुसैन ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन की स्थिति पर जानकारी दी;

Update: 2024-10-29 14:53 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन की कांग्रेस पार्टी के नेता सैयद नसीर हुसैन ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन की स्थिति पर जानकारी दी।

उन्होंने बताया, “महाराष्ट्र में आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। यहां सभी उम्मीदवार तय हो चुके हैं। हमारे पास बड़ा एलायंस है। इसलिए हमें सभी पार्टियों का ध्यान रखना है। एमवीए के सभी उम्मीदवार दोपहर 3 बजे से पहले अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हमारे पास 288 सीटों पर उम्मीदवार भी होंगे।”

इसके बाद उन्होंने देश में होने वाली प्रस्तावित जनगणना पर कहा, “हमने जाति के आधार पर जनगणना की बात इसलिए की ताकि हमें पता चल सके कि कौन कहां खड़ा है। किसको कितना फायदा हुआ है। पिछले 75 सालों में कौन सी दूसरी छोटी जातियों को फायदा नहीं हुआ है, उन पर ध्यान केंद्रित करके हम आने वाले दिनों में योजनाएं और कार्यक्रम बना पाएंगे।”

बता दें कि राज्य में सोमवार तक 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,259 उम्मीदवारों ने लगभग 4,426 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है। 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है, जिसे वह अपने कोटे से राज्य में अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है। इसमें केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले की पार्टी का नाम भी शामिल है।

इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है। भाजपा की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है, ''भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्णय के अनुसार सहयोगी दलों के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।''

 

Full View

Tags:    

Similar News