‘आप’ ने सुरक्षा गार्डों को हीटर वितरित करके विंटर एक्शन प्लान अभियान शुरू किया

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर गंभीर आम आदमी पार्टी(आप)सरकार ने सुरक्षा गार्डों को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करने का अभियान शुरू किया है;

Update: 2024-11-12 17:53 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर गंभीर आम आदमी पार्टी(आप)सरकार ने सुरक्षा गार्डों को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करने का अभियान शुरू किया है।

गोपाल राय ने आज यहाँ सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान के तहत सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर वितरित करके इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग को आदेश दिया गया है कि वे भी अपने-अपने यहां रात्रि पाली में काम करने वालें गार्ड/कर्मचारियों को हीटर उपलब्ध करवाए। दिल्ली वालों के सहयोग और सरकार द्वारा उठाये गए कदम से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए जितने भी अभियान चलाएं हैं उसमें सफलता मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है जिनमें धूल रोधी अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान, जागरूकता अभियान आदि। पूरे दिल्ली में सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है। सर्दियों में खुले में आग जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है इसीलिए सरकार द्वारा छह नवंबर से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया गया है।
गोपाल राय  ने बताया कि इस साल अभी तक ए.क्यू.आई. इंडेक्स सिवियर कैटगरी में नहीं गया है।

इसमें मुख्य तौर पर तीन फैक्टर रहे हैं जिसके कारण दिल्ली का ए.क्यू.आई. अभी भी गंभीर श्रेणी से बाहर बना हुआ है। पहला दिल्ली के अंदर सरकार द्वारा लगातार किये गये दीर्घकालिक प्रयास। दूसरा विंटर एक्शन प्लान के अंतर्गत कई तात्कालिक कदम उठाए गए जैसे धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अभियान , वाहन प्रदूषण को नियत्रित करने के लिए उठाए गए कदम , बायोमास वर्निग को रोकने के लिए अभियान आदि। इसके साथ-साथ पिछले सालों की तुलना में इस साल पराली जलने की घटनाओं कमी आई है। इसके साथ इस वर्ष पिछले साल की तुलना में तापमान में उतनी कमी नहीं आई है और हवा की गति भी बीच-बीच में बढ़ने के वजह से प्रदूषण का स्तर ख़तरनाक श्रेणी में नहीं पहुँचा है।

Full View

Tags:    

Similar News