दिल्ली चुनाव से पहले और मज़बूत हुई आप, बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आप में शामिल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी को झटके मिल रहे हैं। आए दिन नए चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज फिर एक बीजेपी का विधायक आप में शामिल हुआ;
दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी को झटके मिल रहे हैं। आए दिन नए चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज फिर एक बीजेपी का विधायक आप में शामिल हुआ।
आज 6 दिसंबर को बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सुरेंद्र पाल सिंह दो बार के विधायक हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरेन्द्र पाल सिंह तिमारपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।
पार्टी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने कहा कि अगर कोई आम आदमी के दर्द को समझने वाली पार्टी है तो वो 'आम आदमी पार्टी' है। हर छोटे से बड़े आदमी का दर्द सुनने वाले, गरीबों के मसीहा अरविंद केजरीवाल, इनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर हम सभी दिल्ली को आगे बढाएंगे।
चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक नेता आप में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में मशहूर यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। वहीं एक और मशहूर चेहरे ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। पद्मश्री से सम्मानित और एंबुलेंस मैन के नाम से मशहूर समाजसेवक जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।