गेट परीक्षा में प्रदेश के छात्रों का दबदबा

गेट 2017 के परीक्षा परीणाम आ चुके है कल शाम को नेट में गेट के......;

Update: 2017-03-28 16:23 GMT

रायपुर। गेट 2017 के परीक्षा परीणाम आ चुके है कल शाम को नेट में गेट के रिजल्ट आये जिन छात्रों ने इसकी परीक्षा दिलाई थी उन्हें इसका बेसब्रि से इंतजार था क्योंकि इंजीनियरिंग वाले छात्रों का इससे आगे की दिशा तय होती है इसमें रैंक वाले छात्रों को आईआईटी एनआईटी में आसानी से प्रवेश मिल जाता है। यह परीक्षा ऑल इंडिया रैकिंग के मुताबिक होती हैं। जिसमें सभी राज्यों के छात्रों के रैंक एक साथ आते हैं एवं आईआईटी एनआईटी के भारत में संख्या के हिसाब से रैकिंग वाले छात्रों की एडमिशन हो पाती हैं। इससे छात्र आगे एमटेक की पढ़ाई करते हैं। एनआईटी या आईआईटी में पढ़ने से छात्रों को आसानी से रोजगार मिल जाता हैं या ये छात्र विदेशों की ओर अपना रूख कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेश में एडमिशन और पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) में जॉब के लिए ली जाने वाली परीक्षा ग्रेजूएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) का रिजल्ट आने के बाद छ.ग. और रायपुर का सिर ऊंचा हो गया है। रायपुर शहर के एक दर्जन छात्रों ने अच्छे रैंक हासिल किये है टॉप 100 में रायपुर के छात्राओं ने अपने जौहर दिखाते हुए अच्छे स्थान प्राप्त किये हैं।

रायपुर गुढ़ियारी पड़ाव में रहने वाले रिषभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना वह चार घंटे पढ़ने के साथ-साथ ट्यूशन भी जाया करते थे आल इंडिया रैकिंग में उनको 1060 रैकिंग मिली है उनका गेट मार्क्स 63.4 व स्कोर 713 आया है। उन्होंने सिविल ब्रांच की परीक्षा दिलाई थी जिसमें उनको अच्छी सफलता में उनके पापा मनोज कुमार जैन का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह एक मध्यम वर्ग परिवार से है उनकी इस सफलता से घर वालों के चेहरे में एक अलग रौनक देखने को मिल रहा है। साथ ही घर के सभी सदस्यों में रिषभ की सफलता उत्साह का माहौल है।
 

Tags:    

Similar News