राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्यस्तरीय कार्यशाला संपन्न
खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत कला विश्व विद्यालय मेंं राष्ट्रीय सेवा योजना (राजनांदगांव) के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 27 व 28 सितंम्बर को किया गया;
राजनांदगांव। खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत कला विश्व विद्यालय मेंं राष्ट्रीय सेवा योजना (राजनांदगांव) के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 27 व 28 सितंम्बर को किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य था एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों सुलेखन, संगीत, चित्रकला और मूर्तिकला जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना। जिसमें जिले के 64 इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला के समापन पर इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय के कुलपति सुश्री माड़वी सिंह ने कार्यक्र म में शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित की। आप ने सभी से सुलेखन, संगीत, चित्रकला और मूर्तिकला के विभिन्न आयामों को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही। इसी प्रकार जिला संगठक अधिकारी प्रो. एसके पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने तक सीमित न रखते हुए इसे जिले के लगभग 5500 स्वयं सेवक तक पहुचाने का प्रयास करेगें। जिसका लाभ स्वयंसेवक खुद उठा कर हुए समाज के लोगों को भी लाभांवित करेगें।
इस अवसर पर दुर्ग विश्व विद्यालय के समन्वयक डॉ. आरपी अग्रवाल, इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय के कुलपति सुश्री मांड़वी सिंह, जिला संगठक अधिकारी प्रो. एसके पटेल, प्रो. शर्मा, डॉ. यादव सहित जिला के सभी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें। इस कार्यशाला के संचालन कार्यक्रम अधिकारी कपिल शर्मा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी स्वयंसेवक रमन सोनवानी ने दी।