राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता : साइकिल पोलो में तीसरा स्थान
दुर्ग में आयोजित 18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं ओवर ऑल चैंपियन में रायपुर जोन टीम दूसरे स्थान पर रही;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-27 17:17 GMT
पिथौरा। दुर्ग में आयोजित 18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं ओवर ऑल चैंपियन में रायपुर जोन टीम दूसरे स्थान पर रही जिसमे रायपुर जोन साईकल पोलो में बालक व बालिका वर्ग में दोनों ही टीमो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में पिथौरा के आठ प्रतिभागी भी शामिल थे,जिसमे आर.के.हाय.स्कूल पिथौरा से शिवम् बेलदार ,शैलेश यादव ,संत फ्रेंशिश स्कूल से यश बंशल, शा.हाय.सेक्.स्कूल भिथीडीह से विजय कुमार ,व बालिका वर्ग में शास. कन्या. उच्च.माध्य.विद्या.पिथौरा से कुमारी प्रीती डड़सेना ,नंदिता ठाकुर, ओजस्वी ठाकुर व संत फ्राशिश स्कूल से ईशा पटेल, आदि प्रतियोगिता में शामिल थे! अपने स्कूल व नगर का नाम रोशन किया!