बेघरों के लिए भोजन और अस्थायी ठिकाना मुहैया करायें राज्य सरकार: केन्द्र

कोरोना के महामारी का रूप लेने के मद्देनजर देश भर में लॉकडाउन को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से बेघरों अस्थायी ठिकाना, कपड़े और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा;

Update: 2020-03-28 17:25 GMT

नयी दिल्ली । कोरोना के महामारी का रूप लेने के मद्देनजर देश भर में लॉकडाउन को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से बेघरों और राहत शिविरों में रहने वाले तथा दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को भोजन, अस्थायी ठिकाना, कपड़े और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को शनिवार को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य आपदा मोचन कोष से राहत सामग्री उपलब्ध कराने संबंधी उसके गत 14 मार्च के आदेश के तहत बेघरों और राहत शिविरों में रहने वाले लोगों तथा पूर्णबंदी के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों काे भी अस्थायी ठिकाना, भोजन, कपड़े और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण उत्पन्न महामारी के चलते देश भर में 21 दिन की पूर्णबंदी लागू है और सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। इसके कारण बेघरों और दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की कठिनाइयां बढ़ गयी हैं। सरकार ने उन्हें राहत पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है।

Full View

Tags:    

Similar News