राज्य सरकारें जानवरों के चारे के लिये पराली खरीदें
राज्य सरकारें अगर जानवरों के चारे के लिये पराली खरीदें तो इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और प्रदूषण को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा ।;
लखनऊ । राज्य सरकारें अगर जानवरों के चारे के लिये पराली खरीदें तो इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और प्रदूषण को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा ।
उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ पिछले 24 साल से धरने पर बैठ गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके मास्टर विजय सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र भेज कर तीनों राज्यों में पराली खरीद केंद्र खोल कर गोशालाओं के लिये चारा के रूप में इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों के किसान पराली का कुछ भाग चारे के रूप में इस्तेमाल करते हैं तथा शेष को आग लगा कर नष्ट कर देते हैं जिससे भीषण प्रदूषण फैलता है । इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है ।