उत्तराखंड राज्यसभा सीट के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी की अधिसूचना

उत्तराखंड में रिक्त होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव 10 जून को होना है;

Update: 2022-05-23 23:17 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में रिक्त होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव 10 जून को होना है। आज सोमवार को राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस चुनाव की अधिसूचना की जारी कर दी।

चुनाव कार्यक्रम

24 मई: चुनाव की अधिसूचना जारी

31 मई: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि

1 जून: नामांकन पत्रों की होगी जांच

3 जून: तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे

10 जून: इस दिन होगा मतदान। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना होगी।

भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत, उसके प्रत्याशी की जीत तय

उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधान सभा में वर्तमान में भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत है। ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है। इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है।

इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड भाजपा अब तक तीन बार राज्य से भेजे जाने वाले पैनल के लिए पार्टी नेताओं के नाम पर मंथन कर चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News