कोविड का असर, राजस्व संग्रहण के साथ बढ़ेगी राज्य की राशि : रमन

कोविड की वजह से पिछले 9 महीने में जीएसटी कलेक्शन में कमी आई थी, लेकिन अभी कोविड का असर कम हुआ है;

Update: 2021-02-18 09:32 GMT

रायपुर। कोविड की वजह से पिछले 9 महीने में जीएसटी कलेक्शन में कमी आई थी, लेकिन अभी कोविड का असर कम हुआ है। अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिसंबर के बाद स्थिति बेहतर हुई है। आने वाले समय में संग्रहण बढ़ेगा तो हमारे राज्य की भी राशि बढ़ेगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सेस की वजह से राज्यों को हो रहे राजस्व के नुकसान पर वित्त मंत्री को लिखे पत्र के संबंध में कही।

डॉ. रमन सिंह ने आय का स्त्रोत बढ़ाने के बारे में कहा कि यह राज्य सरकार पर रहता है कि वह अपने रिसोर्स को तैयार करे और कैसे आर्थिक मजबूती की ओर जाए। केंद्र सरकार का बड़ा फार्मूला है, राज्य सरकार जितना भी राजस्व संग्रह कर केंद्र को जमा करता है, उसका पहले 32-34 प्रतिशत राज्य को वापस आता था, अब मोदी सरकार ने उसे 42 प्रतिशत कर दिया है, 42 प्रतिशत शेयर राज्य सरकार को लौटकर आता है। ययशेष पृष्ठï 4 पर य

 राजस्व संग्रह के आधार पर ही राज्य के शेयर में कमी-बढ़ोतरी होती है। अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी के साथ राज्य के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया है कि केन्द्र की तुलना में राज्यों के पास उपलब्ध सीमित संसाधनों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को मिलने वाली एक्साइज ड्यूटी के रूप में मिलने वाली राशि पूर्ववत् प्राप्त होने का निर्णय लेने का कष्ट करें, ताकि राज्य को किसी अतिरिक्त वित्तीय क्षति का सामना न करना पड़े।

Full View

Tags:    

Similar News