प्रबंधन कौशल विकसित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु
सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों में प्रबंधन कौशल विकसित करने के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-09 16:38 GMT
नयी दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों में प्रबंधन कौशल विकसित करने के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके लिए एक मॉड्यूल तैयार किया है जो इंटीग्रेटेड ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल बनाया है जो मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
यह पोर्टल डाक्टरों ,नर्सों, स्वास्थकर्मियों ,सरकारी अधिकारियों ,पुलिसकर्मियों, भारत स्कॉउट गाइड ,राष्ट्रीय युवा केंद्र और एनसी सी आदि के लिए उपयोगी होगा।
इस महामारी के फैलने पर बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत होगी जो इस रोग से लड़ने का प्रबंधन कर सकें।इस पोर्टल से दूसरी पंक्ति के लोग तैयार हो सकेंगे जो कोरोना से लड़ सकेंगे।