स्टालिन ने श्री नायडू के ‘राजनीतिक बयान’ पर की आपत्ति

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की ओर से तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बारे में दिये गये ‘राजनीतिक बयान’ पर आज कड़ी आपत्ति की;

Update: 2017-10-18 00:15 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की ओर से तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बारे में दिये गये ‘राजनीतिक बयान’ पर आज कड़ी आपत्ति की ।

श्री नायडू ने कल यहां राजभवन में एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा था कि राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के वादों काे पूरा करना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है ।

श्री नायडू के इस बयान पर आपत्ति करते हुए श्री स्टालिन ने सवाल किया कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनका इसतरह का पक्षपातपूर्ण बयान क्या ठीक है।

उन्होंने यह भी कहा था कि एक बार बहुमत की सरकार बन जाने के बाद उसे पांच साल के बाद जनता के सामने जाना होता है और राज्यपाल से संविधान की अवहेलना करने की अपेक्षा नहीं की जाती।

Full View

Tags:    

Similar News