स्टालिन ‘नमक्कु नामे’ अभियान दोबारा शुरू करेंगे
आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर तमिलनाडु के विपक्षी दल द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन अपने चुनाव प्रचार अभियान नमक्कु नामे विदियल मेटपु पलानाम के दूसरे चरण को शुरू करने की योजना बना रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 23:37 GMT
चेन्नई। आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन अपने चुनाव प्रचार अभियान ‘नमक्कु नामे- विदियल मेटपु पलानाम’ के दूसरे चरण को शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
आज पार्टी के जिला सचिवों की बैठक की अध्यक्षता के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे नवंबर पहले हफ्ते से इस अभियान की शुरूआत करेंगे।
उन्होंने कहा एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के दौरान वह राज्य की सभी जातियों और धर्मों के लोगों से मिलेंगे।