कर्मचारी महासंघ की रैली 18 को
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के रैली 18 जून को रायपुर किया जाये! प्राथमिक सहकारि समिति जिला महासमुंद के कर्मचारी संघ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-15 17:04 GMT
पिथौरा। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के रैली 18 जून को रायपुर किया जाये! प्राथमिक सहकारि समिति जिला महासमुंद के कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश कर्मचारी संघ के आव्हान पर 18 जून को जिले के 18 समिति के लगभग 300 कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर रायपुर मैं एकदिवसी आंदोलन शामिल होंगे! प्रदेश कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी तुलाराम ध्रुव ने बताया कि सहकारि कर्मचारियों को सातवें वेतनमान हेतु वेतन अनुहान सहित राज्य कर्मचारी का दर्जा देकर सम्मानजनक वेतन नियमित करण कराने मांग को लेकर 18 जून को जंगी रैली रायपुर में किया जाएगा! आदि राज्य शासन कर्मचारी संघ मांग को 1 जुलाई तक पूरा नहीं करने पर 2 जुलाई से प्रदेशभर के सहकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे!