सेन्ट जोसेफ स्कूल हमारा दूसरा घर है : वरुण भाटी

सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के पूर्व विद्यार्थी एवं पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप में ऊंछी कूद में देश के लिए कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी वरुण सिंह भाटी बुधवार को स्कूल में पहुंचे;

Update: 2017-08-31 15:33 GMT

ग्रेटर नोएडा।  सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के पूर्व विद्यार्थी एवं पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप में ऊंछी कूद में दोहा(लंदन) में 1.77 मीटर ऊंची छलांग लगाकर देश के लिए कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी वरुण सिंह भाटी बुधवार को स्कूल में पहुंचे।

वरुण को पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक सहित अन्य पदक हासिल करने पर राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा है। वरुण को अर्जुन पुरस्कार मिलने से स्कूल में खुशी का माहौल रहा। सेन्ट जोसेफ स्कूल में वरुण भाटी के स मान में विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, प्रबंधक जीसस एण्ड मेरी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सबास्टियन, आगरा के आर्य विशप डॉ. अल्वर डिसूजा, पूर्व उप प्रधानाचार्य फादर डोमेनिक, अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र मौजूद रहे। वरुण भाटी को स्मृति चिन्ह के साथ साल भेंट की गई।

Tags:    

Similar News