एसएसबी ने 8 किलोग्राम चरस के साथ  नेपाली तस्कर गिरफ्तार

नेपाल की सीमा से लगे बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने आठ किलोग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2017-12-05 16:51 GMT

रक्सौल।  नेपाल की सीमा से लगे बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने आठ किलोग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी के सेनानायक सोनम चेरिंग ने यहां बताया कि नेपाल की सीमा से लगे प्रेमनगर इलाके से तस्कर मोहम्मद सेराज अहमद को गिरफ्तार किया गया ।

तलाशी के दौरान तस्कर के पास से आठ किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि तस्कर नेपाल की ओर से चरस लेकर भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था तभी जवानों ने उसे धर दबोचा।

 चेरिंग ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल के मोहकत जिले के बिदुर थाना क्षेत्र के त्रिशूली गांव निवासी इकबाल अहमद का पुत्र है।
बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये है। बरामद चरस और तस्कर को संबंधित थाना को सौंप दिया गया है जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

Tags:    

Similar News