वांछित अपराधी को नेपाल सीमा पर एसएसबी ने गिरफ्तार किया

वांछित अपराधी शाकिर रजा उर्फ आसिफ अली को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया

Update: 2023-12-30 10:34 GMT

पटना। वांछित अपराधी शाकिर रजा उर्फ आसिफ अली को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया।

उसे तब पकड़ा गया जब एसएसबी जवान पूर्वी चंपारण के रक्सौल उपमंडल में मैत्री पुल पर कड़ी जांच कर रहे थे। उसके सामान की जांच के दौरान एसएसबी टीम ने 12 पहचान पत्र जब्त किये। इनमें दो कार्डों पर रज़ा और बाकी सभी कार्डों पर आसिफ़ अली का नाम था।

गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रक्सौल पुलिस को सौंप दिया गया।

रजा कथित तौर पर नेपाल में आतंकी फंडिंग में शामिल था और उसने वहां जेल की सजा भी काटी थी। उसे इसी आरोप में भारत में भी गिरफ्तार किया गया था।

वह कटिहार जिले के कदवा थाना अंतर्गत शाहनगर कुजिबाना गांव का रहने वाला है और उसके पाकिस्तान से भी संबंध होने की आशंका है।

Full View

Tags:    

Similar News