श्रीनगर : हिमपात की वजह से विमान परिचालन बाधित

मौसम की स्थिति ठीक हाेने के बाद ही विमानों का परिचालन सामान्य हो सकेगा;

Update: 2018-11-04 11:16 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हिमपात और खराब दृश्यता के कारण आज सुबह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कोई विमान उड़ान नहीं भर सका। 

हवाई अड्डा के अधिकारी के मुताबिक बर्फबारी और खराब दृश्यता के कारण आज सुबह से हवाई अड्डे पर किसी भी विमान ने उड़ान नहीं भरी और न ही कोई विमान उतरा है।

उन्होंने कहा, “आज दिनभर हवाई यातायात बाधित रहेगा या नहीं इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते।” शनिवार को भी कई विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया था। 

अधिकारी ने बताया कि कल रात से बर्फबारी रूकने के बावजूद दृश्यता बहुत ही खराब है।

उन्होंने कहा,“हम 11 बजे फिर से दृश्यता का आकलन करेंगे अौर तभी विमानों का परिचालन पुन: शुरू करने का निर्णय लिया जा सकता है।”

Full View

Tags:    

Similar News