पत्थरों की बौछार से ‘लाल’ हुआ घाटी का लाल चौक

श्रीनगर ! हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा लाल चौक में पत्थरों की बौछार किए जाने से लाल चौक ‘लाल’ हो गया है। ये छात्र-छात्राएं रैली निकालने की कोशिश कर रहे थे;

Update: 2017-04-18 05:33 GMT

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर !  हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा लाल चौक में पत्थरों की बौछार किए जाने से लाल चौक ‘लाल’ हो गया है। ये छात्र-छात्राएं रैली निकालने की कोशिश कर रहे थे कि पुलिस की दखलंदाजी ने उनका ‘गुस्सा’ भडक़ाया तो पत्थरबाजी पूरी कश्मीर वादी में फैल गई।  कश्मीर के प्रत्येक बड़े कस्बे में यह आग इंटरनेट के जरीए पहुंची तो प्रशासन ने कश्मीर में 3जी तथा 4जी सेवाओं को रोक दिया।

 2जी सेवाओं को भी रोकने की तैयारी चल रही थी जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कश्मीर में एक बार फिर लम्बे ई-कफ्र्यू लगाए जाने की आशंका प्रकट करने लगे थे। नतीजतन कश्मीर में सोमवार को भी तनाव का माहौल रहा। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बटमालू इलाके में हिंसक प्रदर्शन किए गए। इस दौरान बटमालू के रेक चौक इलाके में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। श्रीनगर के कई इलाकों में तनाव के चलते तत्काल प्रभाव से इंटरनेट की सेवाएं बंद करवा दी गई। सोमवार को सुबह बटमालू के रेक इलाके में कुछ स्थानीय युवकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान इस भीड़ के लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई गोलीबारी की। इस क्रम में श्रीनगर समेत कई अन्य जिलों में भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक रैली निकालने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया जिसके बाद उनमें झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर डिग्री कॉलेजों के छात्र थे, वहीं कुछ अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र थे। शहर के सबसे व्यस्त इलाके लाल चौक सहित कई स्थानों पर झड़पों से रोजमर्रा की गतिविधियां बाधित हो गई। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के डिग्री कॉलेज के छात्रों के खिलाफ बलों द्वारा कथित तौर पर क्रूरता किए जाने के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने यह विरोध आयोजित किया था।

इस घटना में कई छात्र घायल हो गए थे। मौलाना आजाद रोड पर लाल चौक के पास प्रताप (एसपी) कॉलेज में पुलवामा घटना के खिलाफ  छात्रों के एक समूह ने रैली का आयोजन किया था, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई।
 

 

Tags:    

Similar News