श्रीनगर: मकान में लगी भीषण आग,  संपति जलकर खाक

जम्मू कश्मीर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के चत्तलबल इलाके में आज तड़के एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से लाखों रूपये की संपति जलकर राख हो गयी;

Update: 2017-05-04 11:08 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के चत्तलबल इलाके में आज तड़के एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से लाखों रूपये की संपति जलकर राख हो गयी। दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न इलाके से आठ दमकल भेजे गये थे।

दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दो मकान जलकर राख हो गये और 15 परिवार बेघर हो गया है। चार मकानों को मामूली नुकसान हुआ है। प्रवक्ता के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के करणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है। 
 

Tags:    

Similar News