श्रीनगर: फिदायीन हमले में 1 आतंकवादी ढेर, 3 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर पर आज तड़के फिदायीन हमला हुअा जिसमें एक आतंकवादी मारा गया तथा तीन जवान घायल हो गए;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर पर आज तड़के फिदायीन हमला हुअा जिसमें एक आतंकवादी मारा गया तथा तीन जवान घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर आवागमन रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 11 बजे सुरक्षा हालात की समीक्षा की जायेगी उसके बाद हवाई अड्डे पर परिचालन की अनुमति का निर्णय लिया जाएगा। इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय में सुबह एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों तथा केन्द्रीय पुलिस बलों के प्रमुखों के साथ हमले के बाद उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह हमहमा के पास तड़के चार बजे से चार बजकर 15 मिनट के बीच 182 बीएसएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद भारी गोलीबारी की।
शिविर में तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि शिविर के मुख्य द्वार पर एक शव देखा गया है जो आतंकवादी का शव हो सकता है। शव को कब्जे में लिया नहीं गया है क्योंकि रूक-रूककर गोलीबारी जारी है। बीएसएफ के प्रवक्ता हालांकि हमले के बारे में कोई प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हुए।