श्रीकांत किदाम्बी ने थाईलैंड ओपन से लिया अपना नाम वापस

 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदाम्बी ने आज से शुरू हो रहे थाइलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है;

Update: 2018-07-10 13:42 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदाम्बी ने आज से शुरू हो रहे थाइलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। श्रीकांत ने चोट के कारण इस टूर्नामेंट से नहीं खेल रहे हैं। 

हाल ही में खत्म हुए इंडोनेशिया ओपन में श्रीकांत जापान के केंटो मोमोटा से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे। 

थाईलैंड में श्रीकांत की गैरमौजूदगी में पुरुष वर्ग में भारत की जिम्मेदारी पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा के जिम्मे होगी। कश्यप भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। 

समीर का सामना पहले दौर में थाईलैंड के ही टानोनग्साक साएनसोमबून्सुक से होगा जबकि कश्यप चीन के शी यूकी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 

महिला वर्ग में पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल से भारत को उम्मीदें हैं ।
 

Tags:    

Similar News