एससी/एसटी एक्ट मामले पर फगवाड़ा में जगह-जगह प्रदर्शन
अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उत्पीड़न प्रतिरोधक कानून को उच्चतम न्यायालय के एक फैसले से कथित रूप से कमजोर करने के विरोध में पंजाब के फगवाड़ा में आज जगह-जगह प्रदर्शन किये गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-30 14:29 GMT
फगवाड़ा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उत्पीड़न प्रतिरोधक कानून को उच्चतम न्यायालय के एक फैसले से कथित रूप से कमजोर करने के विरोध में पंजाब के फगवाड़ा में आज जगह-जगह प्रदर्शन किये गये।
प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष जोगिंदर सिंह मान और वाल्मीकि नेता कृष्ण लाल हीरो के नेतृत्व में रेस्ट आऊस के सामने किया गया1 इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।
उधर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और एडीसी बबीता कलेर को ज्ञापन दिया। इनके अलावा अंबेडकर सेना और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं क्रमश: हरभघन सुमन और जरनैल नांगल ने फगवाड़ा के भाजपा विधायक सोम प्रकाश के घर के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार की ‘दलित-विरोधी‘ नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।