नई दिल्ली :अंडर-19 विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने बारिश की आंख-मिचौली के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को छह विकेट से शिकस्त दी। गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज हेनिल की घातक गेंदबाजी के दम पर अमेरिका को 35.2 ओवर में महज 107 रन पर समेट दिया। इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के तहत संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने संयम और समझदारी से खेलते हुए जीत अपने नाम की।
बादलों के बीच भारत का सही फैसला, हेनिल बने मैच के हीरो
मैच की शुरुआत से पहले ही आसमान में बादल छाए हुए थे और पिच पर नमी साफ नजर आ रही थी। ऐसे में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। शुरुआती ओवरों से ही भारतीय गेंदबाजों ने अमेरिकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। इस दबाव का सबसे ज्यादा फायदा तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने उठाया। उन्होंने सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग का शानदार इस्तेमाल करते हुए अमेरिकी मध्यक्रम को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। हेनिल ने सात ओवर की अपनी स्पेल में सिर्फ 16 रन खर्च किए और पांच अहम विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका, जिसने अमेरिका की रन गति पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया।
अमेरिकी बल्लेबाजी चरमराई, 107 पर सिमटी पूरी टीम
अमेरिका की शुरुआत ही लड़खड़ाती हुई रही। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम दबाव में आ गई और मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए अमेरिका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मध्यक्रम में हेनिल की धारदार गेंदों ने बल्लेबाजों को संभलने का अवसर नहीं दिया। नतीजा यह रहा कि पूरी अमेरिकी टीम 35.2 ओवर में केवल 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से गेंदबाजी में अनुशासन और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला, जिसने मैच की दिशा पहले ही तय कर दी।
बारिश ने बदला खेल का मिजाज, लक्ष्य हुआ संशोधित
अमेरिका की पारी के बाद जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा, तब भी बारिश खेल में दखल देती रही। भारतीय टीम ने चार ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। लंबे इंतजार के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो डकवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार लक्ष्य संशोधित कर 37 ओवर में 96 रन कर दिया गया। हालांकि संशोधित लक्ष्य आसान नजर आ रहा था, लेकिन बार-बार रुकावट और बदलते समीकरण ने बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बना दिया।
वैभव सूर्यवंशी सस्ते में आउट, बारिश से टूटी लय
भारत की पारी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे ओवर में अमेरिकी गेंदबाज ऋत्विक अप्पिडी ने उन्हें बोल्ड किया। लेंथ गेंद पर सूर्यवंशी विकेट से आगे निकल आए और गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे स्टंप्स में जा लगी। कप्तान आयुष म्हात्रे ने हालांकि दो आकर्षक चौके लगाकर आत्मविश्वास दिखाया, लेकिन तभी बारिश ने एक बार फिर खेल में खलल डाल दिया। उस समय भारत को 46 ओवर में सिर्फ 87 रन की जरूरत थी और स्थिति पूरी तरह भारत के पक्ष में नजर आ रही थी।
खेल फिर शुरू, लेकिन गिरे लगातार विकेट
लंबे समय तक खेल रुके रहने के बाद जब मुकाबला दोबारा शुरू हुआ तो परिस्थितियां बदल चुकी थीं। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत समीकरण बदला और भारतीय बल्लेबाजों को फिर से खुद को ढालना पड़ा। खेल शुरू होते ही भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। कप्तान आयुष म्हात्रे 19 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वेदांत त्रिवेदी सिर्फ दो रन ही जोड़ सके। इसके बाद उप-कप्तान विहान मल्होत्रा भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अचानक गिरे इन विकेटों ने मैच में थोड़ी देर के लिए रोमांच जरूर पैदा कर दिया।
अभिज्ञान कुंडू की संयमित पारी, भारत की जीत पक्की
जब टीम को संभालने की जरूरत थी, तब अभिज्ञान कुंडू ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दबाव में भी धैर्य नहीं खोया और परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की। कुंडू ने नाबाद 42 रन की अहम पारी खेली और 118 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। उनकी पारी में आक्रामकता से ज्यादा संयम और समझदारी नजर आई, जो बारिश से प्रभावित मुकाबले में बेहद जरूरी थी। कुंडू ने स्ट्राइक रोटेट की, गलत शॉट्स से बचते हुए टीम को सुरक्षित जीत तक पहुंचाया।
जीत के साथ भारत का आत्मविश्वास बढ़ा
छह विकेट की इस जीत के साथ भारत ने अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। गेंदबाजी में हेनिल का प्रदर्शन और बल्लेबाजी में अभिज्ञान कुंडू की सूझबूझ भरी पारी भारतीय टीम के लिए बड़े सकारात्मक संकेत हैं। बारिश और बदले हालात के बावजूद टीम ने संयम बनाए रखा और मैच पर अपनी पकड़ नहीं ढीली पड़ने दी। आगे के मुकाबलों के लिए यह जीत न सिर्फ अंक तालिका में अहम है, बल्कि खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी मजबूती देगी। अब भारतीय टीम इस जीत की लय को बरकरार रखते हुए अगले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।