दिल्ली में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल यंग लीडर्स की अगुवाई में होगा आयोजन
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में रविवार सुबह 7 बजे से 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का आयोजन होगा, जहां युवा लीडर्स फिटनेस और राष्ट्र निर्माण के लिए एक साथ साइकिल चलाएंगे
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू होगी 5 किलोमीटर की साइकिल रैली
- 3,000 चुने गए यंग लीडर्स होंगे विकसित भारत डायलॉग का हिस्सा
- खेल सितारों और सेलिब्रिटीज ने दिया फिटनेस मुहिम को समर्थन
- साइकिलिंग के साथ रस्सी कूद और योगासन जैसी मजेदार गतिविधियां भी होंगी
नई दिल्ली। मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में रविवार सुबह 7 बजे से 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का आयोजन होगा, जहां युवा लीडर्स फिटनेस और राष्ट्र निर्माण के लिए एक साथ साइकिल चलाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शामिल होंगे।
साइकिलिंग इवेंट 11 जनवरी को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होगा, जो राजधानी के बीच से 5 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। इस मुहिम का मकसद देश के नागरिकों, खासकर युवाओं को फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस इवेंट में शामिल होने वाले यंग लीडर्स को मल्टी-लेयर स्क्रीनिंग प्रोसेस के जरिए चुना गया है, जिसमें क्विज, निबंध लेखन, प्रेजेंटेशन और भाषण जैसे कॉम्पिटिशन शामिल थे। इसके बाद 3,000 लोगों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई।
ये लीडर्स तीन-दिवसीय विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का भी हिस्सा होंगे, जो एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय मंच है। इसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री के साथ-साथ अंतरिक्ष यात्री सुधांशु शुक्ला, टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और भारतीय महिला हॉकी कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी।
इससे पहले, साइकिलिंग इवेंट में भारतीय सेना के जवानों, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (पीएसयू), फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीईएफआई), द ग्रेट खली, लवलीना बोरगोहेन, प्रियंका गोस्वामी, रानी रामपाल, रोडाली बरुआ, दीपिका कुमारी, अतानु दास, राहुल बनर्जी, मंगल सिंह चंपिया, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घंघास, स्वीटी बूरा, पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता नितेश कुमार, मनीषा रामदास, रुबीना फ्रांसिस और सिमरन शर्मा (पैरा वर्ल्ड चैंपियन) जैसे प्रमुख खेल सितारों ने भाग लिया था।
इनके अलावा, टॉप सेलिब्रिटी आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी, सैयामी खेर, शरवरी, अमित सियाल, राहुल बोस, मधुरिमा तुली, मिया मेल्जर और गुल पनाग ने भी इस पहल के लिए अपना समर्थन दिया है।
रविवार को इस इवेंट में साइकिल रैली के अलावा, रस्सी कूद, योगासन जैसी कई और मजेदार फिटनेस एक्टिविटीज भी होंगी।