नई दिल्ली : IPL 2026 Auction: कश्मीर के बारामुला के रहने वाले तेज गेंदबाज आकिब नबी डार (Akib Nabi Dar) को आइपीएल 2026 की मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कई फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई
30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले तेज गेंदबाज आकिब नबी डार की नीलामी शुरू होते ही कई फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने होड़ में दबदबा बनाए रखा और बोली सात करोड़ से ऊपर पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने इस होनहार युवा खिलाड़ी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया। प्रदेश से कुल आठ खिलाड़ी मिनी नीलामी के लिए शामिल हुए हैं।
आकिब नबी सबसे आगे
मंगलवार को अबू धाबी में हुई नीलामी में आठ जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटरों में से आकिब नबी सबसे आगे थे, जो इस क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को रेखांकित करता है। 1,390 दावेदारों में से बीसीसीआइ ने इस बहुचर्चित प्रतियोगिता के लिए 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया, जहां आकिब नबी के शानदार प्रदर्शन ने सबको आकर्षित किया।
बारामुला के शेरी में आकिब के घर खुशी का माहौल
आकिब नबी डार का चयन होने के बाद बारामुला के शेरी में उनके घर खुशी का माहौल उनके पिता गुलाम नबी डार सरकारी शिक्षक और माता गृहणी हैं। आकिब दो भाई-बहन हैं। आइपीएल की मिनी नीलामी में चयन होने के बाद आकिब घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आस पड़ोस सहित रिश्तेदार लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं। पिता का कहना है कि बेटे ने नाम रोशन कर दिया। अब खुदा से बस यही कामना है कि टीम इंडिया खेल कर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करे। गौरतलब रहे कि आकिब ऐसे क्षेत्र से आते हैं जहां खेल के लिए कोई मैदान नहीं है। मगर, उन्होंने खेलने की ललक और माता-पिता के सहयोग से जो लक्ष्य रखा है वह उसकी ओर पग बढ़ा रहे हैं।
गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की है महारत
आकिब के पास एक ही स्थान से गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने, निरंतर सटीकता और बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए उछाल आदि की महारत है। नबी का योगदान जम्मू-कश्मीर की तीनों प्रारूपों, मल्टी-डे, एक दिवसीय और टी20 क्रिकेट, में सफलता का अहम रहा है। उनकी लगातार और घातक गेंदबाज ने विपक्षी टीमों को लगातार परेशान किया है।
अब तक का सफर
-पिछले सीजन से अब तक सिर्फ 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 73 विकेट चटकाए। 2024-25 सीजन के आठ मैच में 44 विकेट लिए, जिनमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन और दिलीप ट्राफी में हैट्रिक भी शामिल है। मौजूदा सीजन में तीन और पांच विकेटों के साथ 29 विकेट और जोड़ लिए हैं।
-टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में सात मैचों में 7.41 की औसत से 15 विकेट लिए। मध्य प्रदेश के खिलाफ हालिया मैच में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 21 गेंद में 32 रन बनाते हुए महत्वपूर्ण पारी खेली। फिर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर जम्मू-कश्मीर को जीत दिलाई।
-नौ पारियों में 29 विकेट लिए, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेना और राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 7 विकेट झटके, जिससे जम्मू-कश्मीर को नाकआउट चरण में जगह पक्की करने में मदद मिली। 2024-25 रणजी में 44 विकेट लिए थे।