IND vs PAK: भारत का चैंपियन बनने का सपना टूटा, पाकिस्तान ने जीता U19 एशिया कप खिताब

pakistan beat india in under 19 asia cup 2025 final by 191 runs match report in hindi;

Update: 2025-12-21 12:01 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हरा दिया और एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया। पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबला 191 रन से अपने नाम कर लिया। यह पाकिस्तान का दूसरा अंडर 19 एशिया कप का खिताब है। इससे पहले 2012 में वे भारत के साथ जॉइंट विनर्स थे।

भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना डाले। 348 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शुरुआत की। लेकिन, वह 10 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आयुष म्हात्रे 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। आरोन जॉर्ज को 16 रन पर मोहम्मद सय्यम ने आउट किया। वेदांत त्रिवेदी 9 तो अभिज्ञान कुंडू 13 रन बनाकर आउट हुए। दीपेश दीवेंद्रन (16 गेंद में 36 रन) ने अंत में अच्छी पारी खेली। लेकिन, वे टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। पाकिस्तान के लिए 4 विकेट अली रजा ने लिए। 2-2 विकेट मोहम्मद सैयम, अब्दुल सुभान और हुजैफा एहसान को मिले।

कुछ ऐसी रही थी पाकिस्तान की पारी

सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने एक बार फिर शानदार प्रतिभा की झलक दिखाते हुए शतक जड़ा था, जिससे पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक मिन्हास ने 113 गेंद में 172 रन बनाए और यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक था। पाकिस्तान की टीम इसी मैदान पर भारत से ग्रुप मैच में 90 रन से हार गई थी।

पाकिस्तान के टी20 खिलाड़ी अराफात मिन्हास के छोटे भाई समीर ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में नाबाद अर्धशतक बनाकर अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हर गेंदबाज पर हमला किया, खासकर नई गेंद के गेंदबाज किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ ज्यादा आक्रामक रहे। मिन्हास की पारी में 17 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। उन्होंने 29वें ओवर में देवेंद्रन की गेंद पर चौका लगाकर 71 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

Tags:    

Similar News