अहमदाबाद से औरंगाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट

किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 15 फरवरी से गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगी;

Update: 2020-01-14 17:27 GMT

गुरुग्राम । किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 15 फरवरी से गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगी।

कंपनी ने आज बताया कि वह पश्चिम भारत के दोनों महत्वपूर्ण शहरों के बीच 15 फरवरी से उड़ान शुरू करने वाली है जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस मार्ग पर रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन सेवा उपलब्ध होगी। अहमदबाद-औरंगाबाद मार्ग पर सभी करों एवं शुल्कों समेत एक तरफ का आमंत्रण किराया 2,999 रुपये रखा गया है।
इसके अलावा मुंबई-मेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर वह 10 फरवरी से दूसरी दैनिक उड़ान शुरू करेगी।

इन दोनों मार्गों पर नयी उड़ानों के लिए वह 90 सीट वाले बॉम्बार्डियर क्यू400 और 189 सीट वाले बोइंग 737-800 विमानों का मिश्रित परिचालन करेगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News