तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर
पश्चिमी जिले के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। घटना बुधवार सुबह की है
नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। घटना बुधवार सुबह की है। हादसे में कांस्टेबल परीक्षित व रामकिशन बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आईपीसी 307/353/332/186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल परीक्षित पटेल नगर ट्रैफिक सर्किल में तैनात है। सुबह वह एसआई भगत राम के साथ ड्यूटी पर थे। टीम के साथ जखीरा पुल के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मैसेज मिला कि जखीरा से पंजाबी बाग पुल की तरफ तेजी से एक कार बढ़ रही है।
मुस्तैद होकर दोनों पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकने का इशारा दिया। कार वाले ने पहले गाड़ी को धीमा किया और फिर उड़ाने की धमकी देते हुए पुलिस वालों पर कार चढ़ा दी। दरअसल, हाल ही में ट्रैफिक बेड़े में शामिल इंटरसेप्टर गाड़ी ने एक तेज रफ्तार कार की लोकेशन ट्रैफिक पुलिस को बताई थी।
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में हाईटेक्नॉलोजी वाली 11 नई इंटरसेप्टर वैन को शामिल किया गया है। ये गाड़ि़यां लेजर तकनीक से युक्त कैमरे से 250 किलोमीटर तक की स्पीड से दौड़ रही गाडिय़ों की स्पीड को महज दो सैकेंड में कैद कर लेती हैं। नम्बर प्लेट के साथ फोटो भी खींच देती हैं। जीपीएस होने की वजह से गाड़ी की लॉकेशन तक का पता चल जाता है। इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर इंडिया गेट से रवाना किया गया था।