सहरसा-अमृतसर के बीच आज से स्पेशल ट्रेन चलेगी
बिहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल ने सहरसा से अमृतसर के बीच आज शाम सात बजे से जन सधारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।;
समस्तीपुर । बिहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल ने सहरसा से अमृतसर के बीच आज शाम सात बजे से जन सधारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने यहां बताया कि कोशी और मिथिलांचल क्षेत्र में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मंडल के सहरसा रेलवे स्टेशन से आज संध्या सात बजे अमृतसर के लिए 05541 विशेष ट्रेन चलाई जायेगी।
कुमार ने बताया कि यह ट्रेन इस रेल मंडल के खगड़िया, रूसेराघाट, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज एवं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और मुरादाबाद होते हुए अमृतसर स्टेशन तक चलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 22 डिब्बे और एस.एल.आर के दो कोच शामिल होंगे।